Powered By Blogger

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

Computer

Computer Knowledge..


*❒ कम्प्यूटर*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━
*☔कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।*

*☔आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।*

*☔कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।*

*☔भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।*

*☔सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।*

*☔भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।*

*☔इंटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।*

*☔कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।*

*☔भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।*

*☔कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।*

*☔कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।*

*☔IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।*

*☔IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।*

*☔WWW का पूर्ण रूप 'वर्ल्ड वाईड वेब' है ।*

*☔LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।*

*☔WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।*

*☔RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।*

*☔ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।*

*☔CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।*

*☔VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।*

*☔HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।*

*☔HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।*

*☔ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।*

*☔CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।*

*☔CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।*

*☔COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।*

*☔DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।*

*☔E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।*

*☔FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।*

*☔कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।*

*☔मानिटर का अन्य नाम VDU है ।*

*☔स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।*

*☔चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।*

*☔बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।*

*☔फ्लापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।*

*☔कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।*

*☔आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।*

*☔कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।*

*☔मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।*

*☔कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।*

*☔कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।*

*☔कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।*
*☔हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।*

*➖8 बिट =* 1 बाइट

*➖1024 बाइट =* 1 किलो बाइट

*➖ 1024 किलो बाइट =* 1 MB

*➖ 1024 MB =* 1 GB

*☔IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।*

*☔कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।*

*☔कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।*

*☔DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।*

*☔माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।*

*☔प्रिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।*

*☔इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।*

*☔उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।*

*☔अंग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।*

*☔प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।*

*☔उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।*

*☔उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।*

*☔फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।*

*☔मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।*

*☔हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।*

*☔कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड ।*

*☔असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है। 

Good Luck............................

R. Patel 8696740232

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

Keyboard Shortcut keys Ravindra Patel

       

                                                          रविन्द्र पटेल - 8696740232
        

       (  कंप्यूटर कीबोर्ड की A - 2 - Z शॉर्टकट कीज )




आज मैं आपको बताऊंगा की कंप्यूटर चलाते वक्त किन किन शोर्टकट की का उपयोग करके हम आसानी से एवं जल्दी हमारा कार्य पूरा कर सकते है।



 आपने देखा होगा कि हमारे कंप्यूटर मे Ctrl, Alt, Shift, Windows key आदि होती हैं | आइये इस इमेज के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं। 


                       
Keyboard shortcut Is Down   (1) Window+D : विंडो की के साथ D दबाने से सारी विंडो एक साथ मिनीमाईज़ हो जाती है.

(2) Window+R : विंडो की के साथ R दबाने से  Run कमांड खुल जाती है.


(3) Shift+Del  : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है..


(4) Ctrl+Shift+space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है..


(5) Alt+Tab :इन दोनों की को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है.


(6) Shift+Tab : जिस तरह TAB दबाकर आगे बड़ा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे  जा सकते हैं.


(7) Ctrl+alt+delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है.


(8) Alt+Space :इस कमांड के माध्यम से  Minimize, maximize, restore, close जैसे कार्य किये जा सकते है.


(9) Shift + → : इस कमांड से कंटेंट select किया जा सकता है


(10) Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है.

(11) Window + E :माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है.

Function Key:-

F1 : F1 हेल्प के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है.

F2 : F2 रीनेम करने के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है

.
F3 : F3 सर्च कमांड ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

F4 : Alt+F4 से विंडो क्लोज की जाती है


F5 : रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है


F12 : कोई भी फाइल को सेव एस करने के लिए F12 का प्रयोग किया जाता है |



ऍम एस ऑफिस एवं अन्य सॉफ्टवेर में उपयोग की जाने वाली शॉर्टकट की

Ctrl + A : Select All
Ctrl + B : Bold
Ctrl + C: Copy
Ctrl + D: Font
Ctrl + E: Center
Ctrl + F: Find
Ctrl + G: Go to
Ctrl + I : italic
Ctrl + J: Justified
Ctrl + K: hyperlink
Ctrl + L: Left alignment
Ctrl + M: Move
Ctrl + N: New file
Ctrl + O: Open file
Ctrl + P: Print
Ctrl + Q: Close
Ctrl + R: Reload / Right alignment
Ctrl + S: Save
Ctrl + U : Underline
Ctrl + V: Pest
Ctrl + X: Cut
Ctrl + Y : Redo
Ctrl + Z : Undo
Prt Sc Sys Rq: इस कमांड के द्वारा हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन कॉपी की जा सकती है।  


कंप्यूटर कैसे सीखे :-


(रन कमांड में चलाई जाने वाली कमांड)


CALC : कैलकुलेटर ओपन करने के लिए


MSPAINT : पेंट ब्रश ओपन करने के लिए


NOTEPAD : नोटपैड ओपन करने के लिए.


WINWORD : ऍम एस वर्ड खोलने के लिए


EXCEL : एक्सेल ओपन करने के लिए


MSACCESS : एक्सेस ओपन करने के लिए


C:, D:, E: किसी भी ड्राइव के सामने कालेन लगा कर उस ड्राइव को ओपन किया जा सकता है जैसे D ड्राइव ओपन करने के लिए आप d: इस तरह लिख सकते है। 


देखने के लिए धन्यवाद।।