बट्टा (discount) निकालना सीखें
बट्टे का सामान्य अर्थ हैं ' किसी वस्तु के मूल्य में कटौती ' बट्टा हमेशा वस्तु के अंकित मूल्य पर दिया जाता हैं। बट्टा ग्राहकों को आकर्षित करने व भुगतान तुरंत पाने में सहायक होता हैं।
बट्टे की दर = कुल कटौती × 100/अंकित मूल्य
उदाहरण :- यदि किसी वस्तु का अंकित मूल्य 100 ₹ हैं और और वह 70 ₹ में बेचीं जायें तो यहा बट्टे की दर 30% होंगीं।
हल :-सूत्र से - कुल कटौती ×100/अंकित मूल्य
कुल कटौती = 100 - 70 =30
30×100/100 = 30%
अर्थात् 100 का 70% less या 100 पर 30% बट्टा।
Type (1)
यदि हमे अंकित मूल्य दिया हुआ हैं और विक्रय मूल्य ज्ञात करना हो, तो -- सूत्र :- अंकित मूल्य × 100 - बट्टा%/100
उदाहरण :- एक जिन्स का अंकित मूल्य 700 ₹ हैं, दुकानदार उस पर 10% बट्टा देता हैं, तो जिन्स का विक्रय मूल्य ज्ञात करो ?
हल विधि :- 10% बट्टा अर्थात् वस्तु का 90%
700×100-10/100
700×90/100 =630 ₹ होगा।
Type (2)
यदि हमें अंकित मूल्य दिया हो और क्रय मूल्य ज्ञात करना हो, तो---
सूत्र :- = अंकित मूल्य × 100-बट्टा%/100+लाभ%
उदाहरण (1) :- एक मोबाइल का अंकित मूल्य 1200 ₹ हैं, यदि विक्रेता 20% बट्टा देने के बाद भी 20% लाभ प्राप्त कर रहा हो, तो क्रय मूल्य बताओ ?
हल विधि :- 1200 × 100-20/100+20
= 1200 × 80/120
= 9600/12 = 800 ₹ होगा।
उदाहरण (2) :- एक दवाई विक्रेता 10% छुट पर दवाईयाँ बेचता हैं, यदि उसे 8% का लाभ प्राप्त होता हैं, तो दवाईयाँ का क्रय मूल्य बताइए, जिसका अंकित मूल्य 80 ₹ हो।
हल विधि :- 80 × 100-10/100+8
= 80 × 90/108
= 7200/108 = 66.66 ₹ होगा।
Type (3)
यदि हमें विक्रय मूल्य दिया हैं और अंकित मूल्य ज्ञात करना हो, तो ---
सूत्र :- विक्रय मूल्य × 100/100+बट्टा%हल विधि :- वि.मू. = 1440 ₹
क्रमिक बट्टा = 20% और 10%
सूत्र से :- 1440 × 100/80 × 100/90 =2000 ₹
( यहाँ क्रमिक बट्टा दिया हुआ हैं, इसलिए हमनें दो बार प्रतिशत का उपयोग किया हैं )
मूल्य बढ़ाकर, छूट देने के बाद लाभ/हानि % ज्ञात करना। ---
सूत्र :- बढ़ाया हुआ % - बट्टा % - दोनों का गुणन / 100
या
% प्रभाव = +-x+-y+-x×y/100
Note :- जब किसी एक वस्तु पर दो बार प्रतिशत काम में लिया हो अर्थात् उस पर कमी / वृद्धि करने के बाद दुबारा कमी / वृद्धि करे।
हल विधि :- 20 - 25 - 20×25/100 = -10% की हानि होंगी।
ऊपर दिए मान धनात्मक आने पर लाभ और ऋणात्मक आने पर हानि होगी।
महत्वपूर्ण बात :- हमेशा अधिकत मान %, छूट से ज्यादा होने पर लाभ होगा अन्यथा हानि होगी।
Note :- यदि हमें छूट व लाभ / हानि देकर किन्हीं दो मूल्यों में प्रतिशत अंतर पूछा जाये, तो ---
सूत्र :- 100 × लाभ% + छूट/100 - छूट हल विधि :- 100 × 20 + 25/100 - 25
= 45×100/75 = 60% होगा।
Type (6)
Note :- यदि हमे किसी वस्तु के मूल्य पर छूट देने के बाद भी दुबारा छूट देकर समतुल्य बट्टा पूछा जाये, तो ------
ध्यान दें :- हम जानते हैं कि, छूट का अर्थ कमी से होता हैं।
चूँकि हम ऋणात्मक मान को बट्टा ही कहेंगे।
उदाहरण :- एक अलमारी 20% बट्टा देने के बाद भी 10% बट्टा और दिया गया, तो बताओ उसने अंकित मूल्य पर कितना (समतुल्य) बट्टा दिया।
हल विधि :- 100-100×(100-20/100)(100-10/10)
100- 8×9
100-72 = 28% होगा।
बहुत अच्छा
जवाब देंहटाएंVery good
जवाब देंहटाएंa% और b% की दो क्रमिक छूट अकेली कितने प्रतिशत छूट के बराबर है।
जवाब देंहटाएंइसमें सर् टाइप2 में जो सूत्र लिखा है वो गलत है ।।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे सर् , बहुत अच्छे प्रश्न है
very good
जवाब देंहटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएं३०००० रुपए का 24 माह का मिश्रधन ₹३३६00 है
जवाब देंहटाएंजबकि १४०० रुपए प्रतिमाह किस्त देय है तो मासिक ब्याज दर क्या होगी